Instagram में शामिल हुआ नया फीचर, अब अपने आप जुड़ जाएंगी स्टोरी के साथ कैप्शन

5/5/2021 12:52:53 PM

गैजेट डेस्क: फोटो शेयिंग ऐप Instagram ने एक नए फीचर को पेश किया है जिसे कि एक्टिव करने के बाद आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने-आप कैप्शन जुड़ जाएंगे। इस फीचर के जरिए यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाया जाएगा। फिलहाल इस फीचर को चुनिंदा देशों के लिए जारी किया गया है। इंस्टाग्राम का नया कैप्शन स्टिकर फीचर स्टिकर ट्रे में मौजूद है।

यूजर्स वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद जैसे ही कैप्शन स्टिकर पर क्लिक करेंगे, तो कैप्शन अपने-आप वीडियो में जुड़ जाएगी। यूजर्स को कैप्शन के फॉन्ट और कलर में बदलाव करने की सुविधा दी गई है, इसके अलावा यूजर्स कैप्शन के शब्द को एडिट भी कर सकते हैं।

 

द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम के लेटेस्ट कैप्शन स्टिकर फीचर को सबसे पहले अंग्रेजी बोलने वाले देशों के लिए ही जारी किया गया है। कंपनी इस फीचर में कई अन्य भाषाओं को जोड़ने पर काम कर रही है।

Content Editor

Hitesh