यूजर्स की प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए Instagram में अाया नया फीचर

12/1/2018 12:40:52 PM

गैजेट डेस्क- फोटो व वीडियो शेयरिंग सोशल नैटवर्किंग सर्विस इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी कर दिया है। नए फीचर से यूजर्स अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज को कुछ चुनिंदा दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। वहीं अब यूजर्स अपने करीबी दोस्तों के साथ अपने खास पलों को शेयर कर सकेंगे। पहले यूजर द्वारा शेयर की गई स्टोरी सभी फॉलोअर्स के पास पहुंच जाती थी। बता दें कि कंपनी ने इस नए फीचर को 30 नवंबर से शुरू कर दिया है।


एेसे करें इस्तेमाल

इस फीचर को फायदा उठाने के लिए यूजर्स को अपने प्रोफाइल के टॉप पर दिए गए 'क्लोज फ्रेंड्स' ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। क्लोज फ्रेंड लिस्ट में यूजर्स सिर्फ अपनी मर्जी से ही फ्रेंड्स को ऐड कर सकेंगे और इस लिस्ट में ऐड होने के लिए कोई यूजर्स को रिक्वेस्ट नहीं भेज सकता। 

इस फीचर से एक तरफ जहां इंस्टाग्राम यूजर्स को थोड़ा पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देने की कोशिश कर रहा वहीं दूसरी तरफ इससे यूजर्स की प्रिवेसी भी मेंटेन रहेगी। वहीं बता दें कि किसी यूजर के क्लोज फ्रेंड लिस्ट में कौन-कौन शामिल है इसे यूजर के अलावा और कोई नहीं जान सकता है। ये नया फीचर आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपलब्ध है। 

Jeevan