Infinix ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

2/14/2022 3:57:43 PM

गैजेट डेस्क: Infinix ने आखिरकार अपने पहले 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Infinix Zero 5G नाम से लाया गया है जिसमें 6.78 इंच की पंच होल डिस्प्ले मिलती है जोकि 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस फोन के रियर में ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें से मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ लाया गया है।  इस फोन में 5 जीबी की वर्चुअल रैम भी मिलेगा।

कीमत की बात की जाए तो Infinix Zero 5G को सिर्फ एक ही वेरिएंट में लाया गया है। इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इसे कॉस्मिक ब्लैक और स्काइलाइट ऑरेंज कलर ऑप्शन के साथ 18 फरवरी को पहली बार फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया जाएगा।

Infinix Zero 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.78-इंच की IPS FHD, 120Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसैसर

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित XOS 10

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

48MP (प्राइमरी)  + 13MP (पोट्रेट लेंस)  + 2MP (डेफ्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

16MP (डुअल फ्लैश के साथ)

 बैटरी

5000 mAh (33W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5, GPS, OTG और 3.5mm का हेडफोन जैक

 

Content Editor

Hitesh