5000mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Infinix Smart 5 स्मार्टफोन

8/14/2020 10:45:23 AM

गैजेट डैस्क: हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपने बेहतरीन Smart 5 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसे सबसे पहले नाइजीरिया में लाया गया है, यानी इसका 3जी वेरिएंट भी उपलब्ध किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन 5000mAh की बैटरी की मदद से चार दिनों का बैटरी बैकअप देगा। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। इनफिनिक्स स्मार्ट 5 फोन ग्लोबल वेबसाइट पर सिंगल 3 जीबी रैम + 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ लिस्ट है, जिसमें फिलहाल कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। सिर्फ इतना बताया गया है कि यह फोन तीन कलर ऑप्शन्स में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जिनके नाम हैं- आइस ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और क्वेटज़ल सियान। हालांकि नाइजीरिया में इस फोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज 3जी वेरिएंट की कीमत NGN 39,500 (लगभग 7,800 रुपये) लिस्ट की गई है।

Infinix Smart 5 के ग्लोबल वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.6 इंच की फुल एचडी+, IPS

प्रोसैसर

 1.8 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर

रैम

3जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64जीबी

सैल्फी कैमरा

8MP

रियर कैमरा

13MP (प्राइमरी) + दो QVGA सेंसर्स

बैटरी

5,500mAh

कनेक्टिविटी

वाई-फाई, 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5mm जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और यूएसबी टाइप सी पोर्ट 

 

Choose One

Hitesh