आज फिर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Infinix का सस्ता Smart 4 Plus स्मार्टफोन

9/15/2020 10:40:39 AM

गैजेट डैस्क: हॉगकॉग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपने बजट स्मार्टफोन Smart 4 Plus को 21 जुलाई को भारत में लॉन्च कर दिया था। खास बात यह है कि इस फोन को 6000mAh की बड़ी बैटरी और 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ लाया गया है। ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इनफिनिक्स के लेटेस्ट स्मार्टफोन स्मार्ट 4 प्लस को आज एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 

इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। ग्राहकों को इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर शानदार डिस्काउंट से लेकर कैशबैक तक मिलेगा। इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस को कंपनी ने 7,999 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया है। ग्राहक इसे मिडनाइट ब्लैक, ओशल वेव और वॉयलट कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। ग्राहक को ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ फ्लिपकार्ट पर इस फोन की खरीदारी पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इस फोन को 889 रुपये प्रति महीने की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

Infinix Smart 4 Plus की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.8 इंच की फुल HD+

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A25

रैम

3 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित XOS 6.2

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

13MP + डेप्थ सेंसर

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

6,000 एमएएच

कनैक्टिविटी

3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static