Infinix ने पेश किए दो नए स्मार्टफोन्स, 4 दिनों का मिलेगा बैटरी बैकअप

4/6/2020 12:04:11 PM

गैजेट डैस्क: हॉन्ग-कॉन्ग की मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी Infinix ने दो नए स्मार्टफोन्स Note 7 और Note 7 Lite पेश कर दिए हैं। इन स्मार्टफोन्स को गोलाकर शेप वाले क्वाड रियर कैमरा सैटअप और पंच होल डिस्प्ले के साथ लाया गया है। दोनों में ही मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और ग्राहक की सहुलियत के लिए इनमें बड़ी बैटरी दी गई है। कम्पनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन्स सिंगल चार्ज में 4 दिनों का बैटरी बैकअप देंगे।

स्मार्टफोन्स के स्पैसिफिकेशन्स

Infinix Note 7

डिस्प्ले 6.95 इंच की IPS LCD इनफिनिटी-ओ 
प्रोसैसर Helio G70 
रैम 6 जीबी
रियर कैमरा सैटअप 48MP (प्राइमरी लेंस)+2MP मैक्रो लेंस+2MP (डेप्थ सेंसर) और एक लो-लाइट कैमरा लेंस
फ्रंट कैमरा 16 MP
खास फीचर 18W रैपिड चार्जिंग

Infinix Note 7 Lite

डिस्प्ले 6.6 इंच MP IPS LCD इनफिनिटी-ओ
प्रोसैसर Helio P22
रैम 4 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 128 जीबी
रियर कैमरा सैटअर 48MP (प्राइमरी लेंस)+2MP (मैक्रो लेंस)+2MP (डेप्थ सेंसर) और एक लो-लाइट कैमरा लेंस
बैटरी 5,000mAh
फ्रंट कैमरा 8MP का सेल्फी कैमरा
खास फीचर 10W की रैपिड चार्जिंग सपॉर्ट



 

Hitesh