कल लॉन्च होगी Infinix की Note 11 सीरीज, इतनी हो सकती है कीमत

12/12/2021 5:17:13 PM

गैजेट डेस्क: हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स (Infinix) कल यानी 13 दिसंबर को अपनी नई नोट 11 सीरीज को भारत में लॉन्च करेगी। इस सीरीज के तहत इनफिनिक्स नोट 11 (Infinix Note 11) और इनफिनिक्स नोट 11एस (Infinix Note 11S) को लॉन्च किया जाएगा। इनकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए होगी।

इनफिनिक्स नोट 11 बात की जाए तो इस फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल्स का होगा। इसमें मीडियाटेक हेलियो जी88 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा इस सीरीज के बेस मॉडल में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।

इस सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले दूसरे फोन वेरिएंट इनफिनिक्स नोट 11एस में 6.8 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें मीडियाटेक जी88 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। यह फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो यह फोन वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट को सपोर्ट करेगा।

कीमत की बात की जाए तो इनफिनिक्स नोट 11 सीरीज के तहत लाए जाने वाले इनफिनिक्स नोट 11 और इनफिनिक्स नोट 11एस स्मार्टफोन का दाम 15,000 से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है।

 

Content Editor

Hitesh