स्मार्टफोन्स के बाद अब आ रहा Infinix का लैपटॉप, इतनी होगी कीमत

12/2/2021 12:54:54 PM

गैजेट डेस्क: भारत में अपने स्मार्टफोन्स की कामयाबी के बाद अब आखिरकार हांगकांग स्थित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स अपने लपटॉप को भारत में लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इस लैपटॉप को 8 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। Infinix Inbook X1 सीरीज के तहत दो लैपटॉप लाए जाएंगे। Infinix के इन अपकमिंग लैपटॉप की कीमत 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच होगी।

Infinix Inbook X1 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

  • इस लैपटॉप को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है जिसके मुताबिक इसकी बॉडी एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमीनियम से तैयार की गई होगी। Inbook X1 लैपटॉप में इंटेल 10th जेनरेशन कोर i3-1005G1 और Core i5-1035G1 प्रोसेसर का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा 8GB तक रैम और स्टोरेज के लिए 256GB और 512GB की ऑप्शन दी गई होगी।

 

  • वीडियो कॉलिंग के लिए इस लैपटॉप में 720 पिक्सल का वेबकैम मिलेगा और इसमें दो माइक्रोफोन दिए गए होंगे। एक SD कार्ड रीडर के अलावा इस लैपटॉप में HDMI पोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक, दो यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और तीन यूएसबी टाईप-ए पोर्ट मिलेंगे। इस लैपटॉप की बिक्री सबकसे पहले फ्लिपकार्ट से ही होगी।
  • डिस्प्ले की बात की जाए तो Inbook X1 में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई होगी जिसका व्यूइंग एंगल 189 डिग्री का होगा और इसकी ब्राइटनेस 300 निट्स होगी। Inbook X1 Pro और Inbook X1 में 55Whr की बैटरी दी गई होगी जिसके साथ 65W की USB-PD चार्जिंग की सपोर्ट मिलेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static