भारत में लॉन्च हुआ Infinix Hot 10 स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम

10/5/2020 1:55:54 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स ने आज भारतीय बाजार में अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Infinix Hot 10 को लॉन्च कर दिया है। पंचहोल डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन को लेकर इनफिनिक्स ने दावा करते हुए कहा है कि इसमें पावर मैराथन टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है जो बैटरी लाइफ को 25 फीसदी तक बढ़ा सकती है।

कीमत:

Infinix Hot 10 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इसे कंपनी अंबर रेड, मूनलाइट जेद, ऑब्सडियन ब्लैक और ऑशियन वेव कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध करेगी। इसकी बिक्री 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट के जरिए होगी।

PunjabKesari

Infinix Hot 10 की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.7 इंच की HD+, पंच होल स्टाइल (720x1640 पिक्सल रेसोलुशन)

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G70

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 आधारित XOS 7.0

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

16MP (प्राइमरी) + 2MP + 2MP + एआई लेंस

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

5200mA (10 वॉट फास्ट चार्जिंग)

कनैक्टिविटी

वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4जी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static