अपने ऑनलाइन समय का 90% मोबाइल फोन पर बिताते हैं भारतीय: रिपोर्ट

4/21/2018 1:11:23 PM

जालंधरः साल 2017 में भारतीयों ने अपने ऑनलाइन समय का करीब 90% मोबाइल फोन पर बिताया है। ऐनालिटिक्स कंपनी कॉमस्कोर की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल भारतीयों ने डेस्कटॉप के मुकाबले फोन पर तीन गुना अधिक समय बिताया। बतौर रिपोर्ट, यूज़र्स द्वारा इस्तेमाल किए गए शीर्ष 5 एप्प व्हॉट्सएप्प, गूगल प्ले, यूट्यूब, जीमेल और गगूल सर्च रहे।

 

कॉमस्कोर द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार यह डाटा 13 देशों के मुकाबले सबसे हाई है। यानि की 13 देशों में से ऑनलाइन समय मोबाइल पर बिताने में भारतीय सबसे आगे हैं। सर्वे के अनुसार, भारतीयों ने जहां अपना 90 प्रतिशत समय मोबाइल फोन्स पर व्यतीत किया। वहीं, इंडोनेशिया में यह 87 प्रतिशत, मेक्सिको में 80 प्रतिशत और अर्जेंटीना में 77 प्रतिशत रहा। 

Punjab Kesari