फाइल शेयरिंग के लिए लॉन्च की गई देसी एप्प, चाइनीज़ एप्स से है कई गुना बेहतर

8/3/2020 2:30:18 PM

गैजेट डैस्क: चाइनीज़ एप्प Share It के बैन हो जाने के बाद लोग इस एप्प के विकल्प की तलाश कर रहे हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए एक भारतीय ने Dodo Drop नाम की एक एप्प को डिवेल्प किया है जिसकी मदद से यूजर शेयर इट की तरह ही बिना इंटरनेट ऐक्सेस के दो डिवाइसिस के बीच, वीडियो, इमेज और टेक्स्ट को शेयर कर सकेंगे।

इस एप्प के डिवेल्पर 17 वर्षिय अशफाक महमूद चौधरी ने बताया कि "इसे शेयर इट के एक विकल्प के तौर पर ही लाया गया है।" जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रहने वाले अशफाक ने कहा कि "डेटा ब्रीचिंग के चलते भारत सरकार ने कई सरकारी एप्स को बैन कर दिया था और इनमें से एक एप्प शेयर इट भी थी। ऐसे में भारतीय यूजर्स को काफी परेशानी हो रही थी इसलिए उन्होंने फाइल शेयरिंग एप्प को बनाने का फैसला किया था।

चार हफ्तों में तैयार की गई यह एप्प

एप्प को बनाने में अशफाक को 4 हफ्ते लगे। Dodo Drop के जरिए लोग 480Mbps की हाई स्पीड से फाइल शेयर कर सकते हैं जोकि शेयर इट की स्पीड से कहीं ज्यादा है। यूजर की सेफ्टी के बारे में बात करते हुए अशफाक ने बताया कि "Dodo Drop में किए जाने वाले फाइल ट्रांसफर पूरी तरह सिक्यॉर एनक्रिप्टेड हैं।"

Choose One

Hitesh