Zoom की टक्कर में आ गई Say Namaste एप्प, 1 लाख से ज्यादा हो गए डाउनलोड्स

6/9/2020 3:27:11 PM

गैजेट डैस्क: लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग Zoom एप्प का इस्तेमाल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा किया गया और यही कारण है कि इसे टक्कर देने के लिए अब Say Namaste एप्प को लाया गया है। ज़ूम एप्प की तरह ही इस एप्प में भी एक साथ 50 लोगों तक से वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। इस इंडियन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म को मुंबई की स्टार्टअप कंपनी Inscript ने तैयार किया है। पहले इसके सिर्फ वेब वर्जन को लाया गया लेकिन अब इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्प स्टोर पर भी उपलब्ध कर दिया गया है।

एप्प में मिली स्क्रीन शेयरिंग और फाइल शेयरिंग की सुविधा

इस एप्प में स्क्रीन शेयरिंग, टेक्स्ट मोड और फाइल शेयरिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं। खास बात यह है कि फाइल शेयरिंग फीचर के जरिए यूजर्स डॉक्यूमेंट, पीडीएफ, प्रेज़न्टेशन, इमेज और वीडियो फाइल जैसी चीजों को कॉल के दौरान भी भेज सकते हैं। इस एप्प को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यूजर्स ने इसे 4.3 स्टार की रेटिंग्स दीं हैं।

Hitesh