भारतीयों को है मोबाइल इंटरनैट का चस्का, 9 महीने में खर्च किया 55 हजार GB डेटा

12/27/2019 2:32:36 PM

गैजेट डैस्क: भारत के मोबाइल फोन यूजर्स भारी मात्रा में इंटरनैट डेटा का इस्तेमाल करते हैं। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014 में 828 मिलियन गीगाबाइट्स डेटा का उपयोग हुआ था वहीं साल 2018 में ये बढ़कर 46,404 मिलियम गीगाबाइट डेटा हो गया। सितंबर 2019 तक भारत में डेटा यूसेज का आंकड़ा 54,917 मिलियन जीबी के आंकड़े को पार कर चुका था।

इस कारण बढ़ी डेटा यूसेज

भारत में पिछले चार सालों में वायरलेस डेटा का इस्तेमाल काफी बढ़ा है और ये 4G/LTE टेक्नॉलजी के कारण हुआ है। इतना ही नहीं, ट्राई का मानना है कि आने वाले सालों में इसमें और वृद्धि होने वाली है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static