Indian FTR 1200 भारत में हुई लॉन्च , जानिये स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक हर बात

8/19/2019 1:31:51 PM

ऑटो डेस्क : इंडियन मोटरसाइकिल की भारत की सड़को वापसी हुई है। इंडियन मोटरसाइकिल इंडिया ने  FTR 1200 S और FTR 1200 S को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर महीने में ही इन बाइक्स की डिटेल्स शेयर की थी।

 

इंडियन FTR 1200 की (एक्स-शोरूम) कीमत 14.99 लाख रुपये FTR 1200 S Race Replica की कीमत 15.49 लाख रुपये तय की गई थी। ऐसा पहली बार हुआ है जब नई इंडियन मोटरसाइकिल एक क्रोम लेडेन क्रूजर बाइक नहीं होगी बल्कि एक फ्लैट डिज़ाइन वाली बाइक होगी। 


Indian FTR 1200 से जुड़ी अहम बातें 

 


 

Indian FTR 1200 बाइक  भारत की अवॉर्ड विनिंग FTR 750 फ्लैट ट्रैक रेसिंग बाइक से प्रभावित है। नई FTR 1200 में 1203 cc वी-ट्विन लिक्विड इंजन लगा है जो 120 bhp पॉवर कैपेसिटी के साथ 112.5 Nm का पीक टॉर्क की क्षमता रखती है।  


इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो टॉप स्पीडिंग को सपोर्ट करता है। इसमें कई टॉप क्लास फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें - बोस्च स्टेबिलिटी कण्ट्रोल , सिक्स-एक्सिस सेंसर कण्ट्रोल सिस्टम , एबीएस , थ्री राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट ,स्टैण्डर्ड & रेन) और 4.3 इंच फुल कलर टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल शामिल हैं।  

 

PunjabKesari

 

इंडियन मोटरसाइकिल ने 'रेवेन' नामक एक नए नाम की मोटरसाइकिल के लिए पेटेंट दायर किया है जिसे भविष्य में नए मोटरसाइकिल मॉडल लॉन्च के लिए  इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

रिपोर्टों से पता चला है कि यह नई मोटरसाइकिल भारतीय FTR 1200 से इंस्पायर्ड होगी या इसमें कम से कम उसी 1,203 सीसी वी-ट्विन इंजन का उपयोग किया जाएगा जो मोटरसाइकिल को शानदार परफॉरमेंस क्षमता देती है। 


इंडियन मोटरसाइकिल इंडिया ने आधिकारिक तौर पर भारत में FTR 1200 S के लिए बुकिंग सुविधा को शुरू कर दिया है और उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने से इसकी डिलवरी शुरू हो जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static