भारत की स्टार्टअप कंपनी ने लॉन्च किया e-cycle, एक चार्ज में चलेगा 35Km, कीमत 30 हजार से भी कम

11/7/2020 1:53:09 PM

ऑटो डैस्क: भारत की स्वदेशी स्टार्टअप कंपनी अल्फावेक्टर (AlphaVector) ने अपने पहले ई-साइकिल मेरकी (Meraki) को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस ई-साइकिल की कीमत 29,999 रुपये रखी है। खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है।

25km/h की है टॉप स्पीड

मेरकी में 250 वॉट की IP65 BLDC मोटर लगी है जिससे 25km/h की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसकी 6.36 Ah की क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी को फुल चार्ज कर आप 35 किलोमीटर तक का रास्ता तय कर सकते हैं। इस बैटरी की लाइफ 750 चार्जिंग साइकल्स बताई गई है और इस पर कंपनी 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

अल्फावेक्टर ने दावा करते हुए बताया है कि इसकी बैटरी को 2.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। इस ई-साइकिल में ऑटोमैटिक ब्रेक कट ऑफ तकनीक के साथ ई-ब्रेकिंग सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है।

जानकारी के अनुसार मेरकी को पहले से ही मुंबई, बंगलौर, दिल्ली, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद जैसे शहरों से 100 से ज्यादा प्री-बुकिंग रजिस्ट्रेशन मिल चुकी हैं।

 

Hitesh