गूगल प्ले स्टोर पर लौट आई Mitron एप्प, प्राइवेसी पॉलिसी को कर दिया गया अपडेट

6/5/2020 6:04:26 PM

गैजेट डैस्क: TikTok की क्लोन भारतीय एप्प Mitron को 2 जून को प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। अच्छी खबर यह है कि इस देसी टिकटॉक एप्प कही जाने वाली Mitron एप्प की प्ले स्टोर पर वापसी हो गई है। इस एप्प के डिवेल्पर्स ने गूगल की सलाह मानते हुए एप्प की प्राइवेसी पॉलिसी वाला पेज अपडेट कर दिया है और इसमें GDPR प्रोटेक्शन राइट्स से जुड़ा एक सेक्शन भी शामिल किया गया है।

Mitron app को हटाने की वजह

एंड्रॉयड और गूगल प्ले के वाइस प्रेसिडेंट समीर समत ने बताया था कि "इस सप्ताह के शुरु में उन्होंने Mitron app को प्ले स्टोर से रिमूव किया था क्योंकि यह एप्प कंपनी की टैक्निकल पॉलिसीज़ का उल्लंघन कर रही थी। जिसके बाद वे इस एप्प के डिवैल्पर्स के साथ काम कर रहे थे, जिससे इन इश्यूज़ को फिक्स किया जा सके। उन्होंने इस एप्प के डिवैल्पर्स को कुछ गाइडलाइन्स भी दी थीं ताकि वे इंश्यूज़ को आसानी से फिक्स कर सकें।"

आपको बता दें कि टिकटॉक को चैलेंज देने के लिए मित्रों एप्प को लाया गया है। इस एप्प के सोर्स कोड और यूजर इंटरफेस को पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर कपंनी Qboxus से 2,600 रुपये में खरीदा गया है।

Hitesh