टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक

1/6/2019 6:09:49 PM

ऑटो डेस्क- भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक टॉर्क टी6एक्स की टेस्टिंग के दौरन कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इससे पहले माना जा रहा था कि देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक इसी साल उतरेगी और इसी बीच टॉर्क टी6एक्स टेस्ट करते हुए स्पॉट हुई हैं। बता दें, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल टॉर्क टी6एक्स की प्री बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर की जा सकती है। 


यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 100 किमी. चल सकती है और बाइक को 6 किलोवाट (8बीएचपी) के इलेक्ट्रिक मोटर से पावर मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह 200 सीसी इंजन वाली मोटरसाइकिल के बराबर है। इसे भारत के ही एक स्टार्टअप ने डिवेलप किया है और 2016-17 से ही इसका कॉन्सेप्ट सामने आ चुका है। 

आपको बता दें कि इस नई बाइक की कीमत 1,24,999 रुपए के करीब है और जल्द ही इसकी डिलिवरी की उम्मीद की जा रही है। मिली तस्वीरों इस बाइक के डिजाइन को काफी शानदार दिखाया गया है। 
 

Jeevan