भारत में देर से लॉन्च होंगे अब चीनी प्रोडक्ट्स: रिपोर्ट

5/9/2021 5:35:19 PM

गैजेट डैस्क: भारत ने चीन से आयात होने वाले वाई-फाई मॉड्यूल को मंजूरी नहीं दी है। ऐसे में चीन से आयात होने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसिस जैसे कि ब्लूटूथ स्पीकर, वायरलेस इयरफोन्स, स्मार्टवॉच और लैपटॉप भारत में अब देरी से पहुंचेंगे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कम्यूनिकेशन मिनिस्ट्री की वायरलेस प्लानिंग एंड क्वॉडिनेशन (WPC) विंग ने पिछले साल नवंबर से ही इन प्रोडक्स के भारत में आयात को होल्ड कर रखा हुआ है। इसी के चलते कुल मिला कर 80 कंपनियां जिनमें अमेरिकी डेल, एचपी व चीनी लेनोवो, ओप्पो और शाओमी आदि शामिल हैं जिनके प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग को डिले किया गया है। 

Content Editor

Hitesh