36km का माइलेज देने वाली इंडिया की सबसे सस्ती Bajaj Qute कार

3/30/2018 11:07:14 AM

जालंधरः दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने इस साल सबसे सस्ती अपनी नई कार Bajaj Qute को लांच किया था, जो कि काफी सुर्खियों में है। कंपनी ने इस कार को केवल 1.30 लाख रुपए की कीमत में पेश किया है। बजाज को इस कार के लिए रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री से मंजूरी मिल चुकी है। बता दें कि ये दूसरी कार की तुलना में पॉल्यूशन भी कम करती हैं।

 

इंजनः

इस कार में 16cc का पेट्रोल इंजन होगा। बजाज की इस कार के एक लीटर पेट्रोल में 36 किलोमीटर की जबरदस्त माइलेज देगी। कार की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे की होगी। बता दें कि यह कार CNG और LPG के साथ भी रन करेगी। इसके अलावा इस कार को मेंटेन करने के लिए इसमें 5 गियरबॉक्स होंगे।

 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5 मीटर का टर्निंग सर्कल रेडियस है। इस कार की लंबाई 2752mm, चौड़ाई 1312mm, ऊंचाई 652mm और व्हीलबेस 1925mm है। इस कार की सबसे बडी खासियत यह है कि स्पेस कम होने की वजह से पार्किंग की प्रॉब्लम नहीं होगी। इस कार का वजन भी 450 किलोग्राम के अास पास होगा। बता दें कि कंपनी ने जब इस कार का कॉन्सेप्ट पेश किया था उस वक्त इसका नाम बजाज RE60 था। 

Punjab Kesari