स्पैम कॉल्स के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर भारत, जालसाज इन तरीकों से दे रहे धोखाधड़ी को अंजाम

12/18/2021 12:25:24 PM

गैजेट डेस्क: दुनिया भर में स्पैम कॉल्स बढ़ती ही जा रही हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए ट्रूकॉलर ने अपनी पांचवीं सालाना ग्लोबल स्पैम रिपोर्ट जारी कर दी है जिसमें शीर्ष 20 देशों को शामिल किया गया है। ट्रूकॉलर ने रिपोर्ट में बताया है कि उसने 30 करोड़ यूजर्स की 37.8 अरब स्पैम कॉल्स को पहचानकर उन्हें ब्लॉक करने में मदद की है। 2021 में स्पैम कॉल्स में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी सेल्स कॉल (93.5 फीसदी) की रही है। भारत में सेल्स और टेलीमार्केटिंग से जुड़े स्पैम कॉल में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इसी वजह से देश स्पैम कॉल्स की रैंकिंग में नौवें से चौथे नंबर पर आ गया है।

आपको बता दें कि भारत में सबसे आम ठगी अब भी केवाईसी (नो योर कस्टमर) के नाम पर हो रही है। इसमें जालसाज बैंक, वॉलेट या डिजिटल भुगतान सेवा के प्रतिनिधि बनकर लोगों से केवाईसी दस्तावेजों की जानकारी लेकर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में अब आपको सतर्क रहने की सख्त जरूरत है।

Content Editor

Hitesh