डाउनलोड स्पीड के मामले में जियो नंबर वन पर: TRAI

12/29/2017 3:16:20 PM

जालंधर- टेलीकॉम मार्केट में अपने धमाकेदार प्लान्स से धमाकेदार एंट्री करने वाली कंपनी जियो से संबंधित एक नई खबर सामने अाई है। जिसमें दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा जारी आकड़ों के मुताबिक 4जी डाउनलोड स्पीड में अक्तूबर महीने में रिलायंस जियो नंबर एक पर रही है। वहीं 21.8 MBPS 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ जियो ने अपनी स्पीड बरकरार रखी है।

 

वहीं वोडाफोन ने दूसरे नंबर पर जगह पाते हुए 9.9 MBPS डाउनलोड स्पीड दी थी। ट्राई के आकंड़ों के मुताबिक भारती एयरटेल के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड 9.3 MBPS रही। 4जी डाउनलोड स्पीड में एयरटेल तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा आइडिया मोबाइल नेटवर्क कंपनी 8.1 MBPS स्पीड के साथ चौथे स्थान पर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static