जानें क्या है व्हाट्सएप को लेकर फेसबुक का फ्यूचर प्लान, किस तरह पैसे कमाएगी कम्पनी

4/24/2020 6:22:10 PM

गैजेट डैस्क: फेसबुक ने वर्ष 2014 में बड़ी रकम देकर व्हाट्सएप को खरीद लिया था। फेसबुक काफी ल्म्बे समय से व्हाट्सएप पर विज्ञापन दिखाकर रेवन्यू बढ़ाने की कोशिश में लगी है। दुनिया भर में 150 करोड़ से ज्यादा व्हाट्सएप यूजर्स हैं ऐसे में आने वाले समस में कम्पनी इस प्लैटफोर्म पर ऐड दिखा कर पैसे कमाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी सीधे प्लैटफॉर्म पर ऐड न दिखाकर स्टेटस अपडेट फीचर व्हाट्सएप में देगी, जिस पर पेड ऐड्स दिखाई जाएंगी।

व्हाट्सएप पर ये ऐडवर्टाइजमेंट मॉडल कैसे काम करेगा, इसे लेकर रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फेसबुक अकाउंट के फोन नंबर को व्हाट्सएप अकाउंट से मैच करने के बाद यह ऐडवर्टाइजमेंट मॉडल ऐड टारगेट कर सकता है जिसके बाद लोगों को उनकी पसंद के मुताबिक ऐड दिखाई जाएंगी।

 

Hitesh