MWC 2019: इवेंट के दौरान मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर होंगी चर्चाएं

2/25/2019 10:12:49 AM

गैजेट डैस्क : मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े दुनिया के सबसे बड़े इवेंट MWC 2019 (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019) का आगाज हो गया है। इस इवेंट को स्पेन के शहर बार्सिलोना में 25 से 28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इवेंट के दौरान मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े नई तकनीक पर आधारित प्रोडक्ट्स को पेश किया जाएगा। 5G तकनीक से दुनिया को रू-ब-रू किया जाएगा वहीं 5 कैमरे वाले फोने के भी लॉन्च होने की उम्मीद है। 

मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी महत्वपूर्ण चर्चाएं

कनैक्टिविटी  

बताया जाएगा कि 5G नैटवर्क से कैसे बढ़ेगी स्मार्टफोन्स की स्पीड और परफोर्मेंस।

AI 

आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस को लेकर चल रहे प्रोजैक्ट्स पर होगी वार्तालाप जिसमें बताया जाएगा कि कैसे पूरी दुनिया के उपभोक्ता, उद्यम और सरकारों को इस तकनीक से फायदा होगा। 

डिजिटल वैलनेस 

सेहत और मानसिक स्वास्थ्य को टैक्नोलॉजी व स्मार्टफोन्स की मदद से बेहतर बनाने पर होंगी चर्चाएं।

डिजिटल ट्रस्ट 

यूजर्स के डाटा चोरी होने की खबरों के बाद इवेंट में खास बैठक आयोजित होगी जिसमें कम्पनियों को यूजर्स के प्रति जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराया जाएगा।

फ्यूचर को लेकर होंगी चर्चाएं

इवेंट में फ्यूचर को लेकर चर्चाएं की जाएंगी और बताया जाएगा कि 2028 तक स्मार्टफोन इंडस्ट्री और टैक्नोलॉजी में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे।
 

Hitesh