iLife ने भारत में लॉन्च किया अपना नया बजट लैपटॉप, कीमत 20 हज़ार रुपये से भी कम

10/5/2019 10:49:04 AM

गैजेट डेस्क : अमेरिका की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी iLife टेक्नोलॉजी ने एक साल बाद भारत के टेक मार्किट में वापसी की है। कंपनी ने अपना नया बजट लैपटॉप ZED AIR CX3 लॉन्च किया है। इस लैपटॉप की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इस लैपटॉप में विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम इन्सटाल्ड होगा। 


 iLife ZED AIR CX3 के बारे में 

 

 

इस लैपटॉप को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 4 GB रैम से लैस है तो दूसरा वेरिएंट 8 GB रैम वाला है। दोनों वेरिएंट में 5000 mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी फुल एचडी डिस्प्ले 15.6-इंच साइज की है। ZED AIR CX3 लैपटॉप में 1 TB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह दो कलर ऑप्शंस - सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध है। 

 

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक माइक्रो एसडी कार्ड रीडर शामिल हैं। इसमें 0.3 MP का इन-बिल्ट कैमरा भी दिया गया है। iLife ZED AIR CX3 को फ्लिपकार्ट और अमेजन ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। 

Edited By

Harsh Pandey