इस दिवाली खरीदना चाहते हैं SMART TV तो आपके लिए बैस्ट हैं ये 5 ऑप्शन्स

10/28/2021 6:13:18 PM

गैजेट डेस्क: त्योहारों का मौसम खुशियां लेकर आया है। हम इस समय को इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए सबसे अच्छा मानते हैं। ऐसे समय में ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जैसे कि फ्लिपकार्ट निश्चित रूप से आपको अधिक खरीदारी करने के लिए प्रेरित करती हैं। अगर आपके पास स्मार्ट टीवी नहीं है तो आप इन दिनों कम कीमत में अच्छा स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। आज  हम आपके लिए 43 इंच के टीवी की नवीनतम श्रृंखला लेकर आए हैं।

1.Blaupunkt 43-inch Cybersound 4K Android TV
कीमत- 28,999  
जर्मनी का यह भरोसेमंद ब्रांड 43 इंच का टीवी लेकर आया है जिसमें आउटपुट के लिए 50W के स्पीकर दिए गए हैं। इसमें बेज़ल-लेस डिज़ाइन मिलता है। यह Dolby MS12 साउंड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। मॉडल नवीनतम एंड्रॉइड 10 OS द्वारा संचालित है और यह 2GB रैम और 8GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।

2.Mi TV 4X 43 inch
कीमत- 27,999
43 इंच के टीवी के लिए Mi TV 4X निश्चित रूप से एक बजटीय और अच्छा विकल्प है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 43 इंच की 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह एंड्रॉइड टीवी 9.0 पर आधारित पैचवॉल लॉन्चर के साथ आता है। Mi TV 4X में Netflix, Prime Video और Disney+ Hotstar जैसी लोकप्रिय OTT ऐप्स भी मिलती हैं। यह टीवी आपको एमआई टीवी 4X पर 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक भी प्रदान करता है।

3.TCL 4K LED TV 43P615
कीमत-30,001

टीसीएल के 43 इंच के एलईडी टीवी में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 4के अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले दी गई है। भले ही आप 4K सामग्री नहीं देखते हैं, फिर भी आप उच्च गुणवत्ता में कम-रिज़ॉल्यूशन सामग्री इसमें देख पाएंगे। इस एंड्रॉयड टीवी में हैंड्स-फ्री कंट्रोल के लिए बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट मिलता है।
Google Play Store के माध्यम से स्मार्ट टीवी की 5,000 से अधिक ऐप्स तक पहुंच है और आपको YouTube और Netflix जैसे सभी लोकप्रिय ऐप्स इसमें मिलते हैं। यह आपको 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। इस स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 24W के स्पीकर भी दिए गए हैं। पोर्ट की बात करें तो टीसीएल 43 इंच एलईडी टीवी में 3 एचडीएमआई पोर्ट और 1 यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

4.OnePlus Y Series 108 cm
कीमत- 25,999

वनप्लस टीवी 43Y1 में 43 इंच की फुल एचडी वाइड कलर वाली डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले को स्लिम बेज़ल-लेस डिज़ाइन में 88.5% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ लाया गया है। टीवी में 2 एचडीएमआई, 2 यूएसबी पोर्ट के साथ वाईफाई 2.4 गीगाहर्ट्ज़ और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी मिलती है। टीवी में दो स्पीकर दिए गए हैं जो 20W की साउंड आउटपुट देते हैं। यह डॉल्बी ऑडियो को भी सपोर्ट करता है।

5.Kodak 43UHD 7XPRO Android LED TV,
कीमत- 23,999

यह एलईडी टीवी 43-इंच 4K UHD IPS डिस्प्ले के साथ आता है जो ब्राइट है। क्वाड-कोर प्रोसेसर पर काम करने वाले इस टीवी में प्ले स्टोर प्रीलोडेड ही मिलता है। इसमें आप अपनी मन पसंद की ऐप्स को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए दो एचडीएमआई पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट मिलता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static