अगर आप नहीं खरीदना चाहते चाइनीज़ स्मार्टफोन तो आपके पास अभी भी मौजूद हैं ये ऑप्शन्स

7/31/2020 11:06:44 AM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस चीन से शुरू हुआ है यही कारण है कि लोग अब चीनी प्रॉडक्ट्स को बॉयकॉट कर रहे हैं। भारतीय यूजर्स अपने स्मार्टफोन से चाइनीज़ एप्स हटा रहे हैं। यूजर्स अब मेड इन चाइना स्मार्टफोन खरीदने के पक्ष में भी नहीं है। भले ही चाइनीज़ स्मार्टफोन बेहतर काम करते हों लेकिन अभी भी ढ़ेरों ऐसी स्मार्टफोन ऑप्शन्स उपलब्ध हैं जिन्हें अन्य कंपनियां बनाती हैं और इनके बारे में आज हम आपको बताएंगे।

शाओमी, मोटोरोला, रियलमी, वनप्लस, ओप्पो, वीवो और हुआवेई जैसे बड़े ब्रैंड्स चाइनीज़ हैं। वहीं नोकिया एचएमडी ग्लोबल की कंपनी है जिसका बड़ा हिस्सा चीनी कंपनी फोक्सकोन के पास है। लेकिन सैमसंग और LG साउथ कोरिया की कंपनियां हैं और इनका कोई चाइना कनेक्शन नहीं है। वहीं ताइवान की आसुस, अमेरिका की एप्पल और जापान की पैनासोनिक है जिनके फोन्स बाजार में उपलब्ध हैं।

10 हजार से 20 हजार रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं इन कंपनियों के स्मार्टफोन्स

अगर आप 10,000 रुपये तक यानी कि बजट सैगमेंट में फोन खरीदना चाहते हैं तो चीनी कंपनियों के अलावा भी आधा दर्जन कंपनियां बचती हैं जिनके फोन्स बाजार नें उपलब्ध हैं। इनमें Samsung Galaxy M10s, Galaxy A10s, LG W30 और Panasonic Eluga Ray 610 आदि खरीदे जा सकते हैं। वहीं, 10 हजार से 20 हजार रुपये की रेंज में Samsung Galaxy M31, Galaxy M31s, LG W30 Pro आदि स्मार्टफोन्स को आप खरीद सकते हैं।

प्रीमियम स्मार्टफोन सैगमेंट

अगर स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपके पास अच्छा बजट है और आप प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास Samsung Galaxy Note 10 Lite, Galaxy S10 Lite, Asus 6Z, ASUS ROG Phone 2, Google Pixel 3a और iPhone 8 सीरीज़ के फोन्स उपलब्ध हैं। वहीं, 40 हजार रुपये से ऊपर की कीमत में Samsung Galaxy S20 सीरीज़, LG G8X ThinQ, Google Pixel 3 XL और iPhone 11 सीरीज के फोन्स उपलब्ध हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static