56 दिनों की वैधता के साथ अाइडिया ने पेश किया सबसे सस्ता प्लान

11/20/2018 11:43:30 AM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम सेक्टर में यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए आइडिया ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया प्लान पेश किया है। 56 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को 2GB 2G/3G/4G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100SMS मिलेंगे। वहीं इस प्लान की कीमत 189 रुपए है। बता दें कि ये प्लान केवल चुनिंदा सर्किलों में ही उपलब्ध कराया गया है। माना जा रहा है कि इस नए प्लान का मुकाबला जियो के 198 रुपए वाले प्लान से होगा। 


प्लान डिटेल्स 

आइडिया ने इस 189 रूपए वाले प्लान से वॉयस कॉल करने वाले यूजर्स को टारगेट किया है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है। हालांकि इसमें भी शर्त ये है कि ग्राहक प्रतिदिन कुल 250 मिनट्स या हफ्ते में 1000 मिनट्स ही मुफ्त कॉल कर सकेंगे। इसके अलावा, 56 दिनों के वैलिडिटी के दौरान यूजर्स सिर्फ 100 अलग-अलग नंबर्स पर ही फ्री कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, 2GB 2G/3G/4G डाटा कुल 56 दिनों के लिए मिलेगा। 

जियो से मुकाबला

रिलायंस जियो 198 रूपए में 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान दे रही है। हालांकि जियो इसमें 2GB डाटा भी हर रोज दे रही है लेकिन ऐसे ग्राहकों के लिए कंपनी के पास कोई प्लान नहीं है जो सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं। 
 

Jeevan