आइडिया ने पेश किया नया कॉलिंग प्लान, मिलेगा ये फायदा

6/4/2018 8:48:36 PM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी आइडिया के यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए एक नया कॉलिंग प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ दिन के 100 एसएमएस भी मुफ्त मिलेंगे। कंपनी ने कालिंग अॉफर में कुछ कंडिशन्स को लगाया है। अाइडिया ने अपने इस प्लान की कीमत 149 रूपए और वैधता 21 दिनों की रखी है। हालांकि इस प्लान में यूजर्स को कोई भी डाटा ऑफर नहीं मिल रहा है। माना जा रहा है कि अाइडिया के इस प्लान से एयरटेल और बीएसएनएल को कड़ी टक्कर मिलेगी। अाइए जानते हैं इस नए प्लान के बारे में...

 

प्लान डिटेल्स 

आइडिया के 149 रूपए के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉल की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी। इस प्लान को फिलहाल चुनिंदा सर्किलों में लाइव कर दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही बाकी सर्किलों में भी इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।

 

वहीं कालिंग यूजर्स को एक दिन में कॉल के लिए सिर्फ 250 मिनट ही मिलेंगे और वहीं एक हफ्ते के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी के इस नए कॉलिंग प्लान को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static