अाइडिया ने अपने यूजर्स के लिए पेश किया अनोखा फीचर

11/26/2017 11:18:55 AM

जालंधरः देश की तीसरी सबसे बड़ी टैलिकॉम कंपनी आइडिया अाए दिन अपने यूजर्स के लिए नए प्लान पेश करती रहती है। इसी बीच अाइडिया ने एक अनोखा फीचर पेश किया है। कंपनी ने कहा है कि जिन यूजर्स ने 24 नवंबर से पहले मोबाइल नंबर को आधार से लिंक किया है। उन ग्राहकों को 250 रुपए का पेटीएम मूवी वाउचर दे रही है।

 

जानकारी के लिए बता दें कि इस वाउचर कोड को चयनित ग्राहकों को 29 नवंबर तक पहुंचा दिया जाएगा। इस वाउचर का उपयोग कर लकी ग्राहक आने वाली कंट्रोवर्शियल फिल्म पद्मावती की टिकट बुक कर पाएंगे। इसे प्री-पेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए रखा गया है। बता दें कि इस ऑफर के तहत 250 रुपए के 20 हजार पेटीएम मूवी वाउचर आइडिया के ग्राहकों को दिए जाएंगे।

 

वहीं, बता दें कि यहां तक फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी,लेकिन अब रिलीजिंग तारीख रद्द हो गई है। वहीं आइडिया सेल्यूलर ने पेटीएम के साथ मिलकर पद्मवती फिल्म के टिकट की घोषणा की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static