Idea ने उतारे तीन नए प्लान्स, 90 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन मिलेगा 1.5जीबी डाटा

10/2/2018 2:15:38 PM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम मार्केट में यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए  आइडिया सेलुलर तीन नए प्रीपेड प्लान लेकर आई है जिनकी कीमतें 209 रुपए, 479 रुपए और 529 रुपए है। इन तीनों प्लान्स में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा के साथ और भी कई फायदें मिलेगें। ये नए प्लान देश के सभी सर्कल में मौजूद हैं और माना जा रहा है कि तीनों प्लान्स का मुकाबला जियो से होगा। बता दें कि वोडाफोन इंडिया और आइडिया में साझेदारी हो चुकी है और अब यह देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। 

209 रुपए और 479 रुपए

डाटा के अलावा 209 रुपए का प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 लोकल नेशनल एसएमएस की सुविधा मिल रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वहीं 479 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। हालांकि इसकी वैधता 84 दिनों की है।

529 रुपए

इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 लोकल नेशनल टेक्स्ट मैसेज मिल रहें हैं। इस प्लान की वैधता 90 दिनों के लिए है। हालांकि इन प्लान्स में कॉल बेनिफिट्स की सुविदा अनलिमिटेड नहीं है। आउटगोइंग कॉल्स में सिर्फ 250 मिनट रोजाना दिया जा रहा है। वहीं डाटा की FUP लिमिट खत्म होने के बाद आपको चार्ज देना पड़ेगा। एेसे में देखना होगा कि इन नए प्लान्स को यूजर्स से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। 

Jeevan