सस्ता 4जी हैंडसेट लाने की तैयारी में आइडिया और वोडाफोनः रिर्पोट

10/13/2017 5:01:41 PM

जालंधरः जियो फोन के बाद सस्ते जी हैंडसेट लाने की दौड़ शुरु हो गई है। हाल ही में एयरटेल इंडिया ने कार्बन के साथ सांझेदारी करके 1,399 रुपए इफैक्टिव कीमत पर 4जी स्मार्टफोन लांच किया है। वहीं, अब ख़बर यह आ रही है कि आईडिया और वोडाफोन भी मिल कर 1,500 रुपए से भी कम कीमत का 4जी हैंडसेट लांच करन की तैयारी कर रही हैं।

 

रिर्पोट के मुताबिक, देश की टैलीकॉम दिग्गज कंपनी आईडिया हैंडसेट मेकर लावा और कार्बन के साथ बातचीत कर रही हैं। कहा जा रहा है कि यह कंपनियां मिल कर सस्ता 4जी हैंंडसेट लांच कर सकतीं हैं। मतबल कि एयरटेल और जियो को टक्कर देने के लिए आईडिया और वोडाफोन मिल कर न सिर्फ़ सस्ता जी हैंडसेट लांच करेंगी बल्कि इस के साथ बंडल ऑफर्स भी पेश करेगी।

 

लावा के प्रॉडक्ट हैड गौरव निगम ने कहा है कि हम सभी तीन टेलीकाम कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं परन्तु अजय पलाण फ़ाईनल नहीं हुआ है। रिलायंस जियो भारत में तेज़ी के साथ पैर पसार रही है, इस लिए दूसरी कंपनियाँ पर दबाव बढ़ना लाज़िमी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static