एयरटेल और जियो को टक्कर देने के लिए Idea लाया यह नया पैक

7/29/2018 11:56:41 AM

जालंधर- टेलीकॉम मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए आइडिया ने 295 रुपए का नया पैक पेश किया है। इस पैक की वैधता 42 दिनों की है और इसमें यूजर्स को 5 जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। इसके अलावा इस पैक में वॉयस कॉलिंग के लिए हर दिन 250 मिनट की जबकि एक हफ्ते में 1000 मिनट की लिमिट है। इसके अलावा 295 रुपए वाले आइडिया रिचार्ज से 100 यूनीक नंबर्स को ही कॉल की जा सकती है। अगर आप 100 से ज्यादा यूनीक नंबर्स पर कॉल करते हैं तो आपको 1 रुपए प्रति सेकंड चुकाना होगा। इसी तरह, जो यूजर्स 5 जीबी डाटा लिमिट को क्रॉस करते हैं तो उन्हें 10 केबी के लिए 4 पैसे देने होंगे।

 

 

अापको बता दें कि यह नया रिचार्ज कंपनी के सभी 4जी टेलिकॉम सर्किल्स में उपलब्ध है। यूजर्स इस नए रिचार्ज का फायदा My Idea एप या फिर आइडिया की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। वहीं माना जा रहा है कि 295 रुपए वाले आइडिया रिचार्ज को 299 रुपए के एयरटेल और 251 रुपए वाले जियो रिचार्ज से टक्कर मिलेगी।

 

 

एयरटेल के पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। 45 दिन की वैधता वाले इस पैक में डाटा हीं मिलता। वहीं रिलायंस जियो के 251 रुपए वाले रीचार्ज पैक की वैधता 51 दिन है। इस पैक में 2 जीबी डाटा हर दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलती है।

Jeevan