4GB स्टोरेज के साथ लांच हुए IconX 2018 वायरलेस ईयरबड्स

7/26/2018 5:12:11 PM

जालंधर- टैक कंपनी सैमसंग ने भारत में Gear IconX 2018 वायरलेस ईयरबड्स को लांच किया है। Gear IconX में गाने स्मार्टफोन और पीसी से वायरलेस तरीके से ट्रांसफर किए जा सकते हैं। यूजर गाना ट्रांसफर करने के लिए यूएसबी केबल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ईयरबड के जरिए कॉल भी रिसीव की जा सकती है। इसमें वॉइस असिस्टेंट सुविधा है जिसका प्रयोग करने के लिए आपको बस इसपर टैप करना होगा। सैमसंग का दावा है कि Gear IconX में फास्ट चार्चजिंग की सुविधा है और इससे 5 घंटे तक म्युजिक स्ट्रीम कर सकते हैं।

कीमत

कंपनी ने Gear IconX की कीमत 13,990 रुपए रखी है और यह भारत में सैमसंग के प्रमुख आउटलेट्स और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है। यूजर्स इसे अासाना से खरीद सकते हैं। कंपनी ने इन्हें अभी केवल ब्लैक कलर में ही पेश किया है।

 

 

स्पेसिफिकेशन्स 

कंपनी ने इस डिवाइस में 4जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी है और यह वजन में भी काफी हल्के हैं। वहीं इन्हें Gear S3 Frontier और Gear Fit2 Pro जैसे ट्रैकिंग डिवाइस से इसे कनेक्ट किया जा सकता है इसमें ऐक्टिविटी ट्रैकिंग फीचर भी है जो आपके वर्कआउट को ट्रैक करके दूरी, टाइम या कैलरीज के बारे में सटीक जानकारी देगा। 

Jeevan