ICICI बैंक ने लॉन्च किया आईपाल चैटबॉट, अब बोलने मात्र से ही हो जाएंगे बैंकिंग से जुड़े काम
4/21/2020 1:09:03 PM
गैजेट डैस्क: ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए नए आईपाल (Ipal) चैबॉट को लॉन्च किया है। इसकी मदद से आप स्मार्टफोन को बिना हाथ लगाए सिर्फ बोलकर बैंकिंग से जुड़े काम कर सकेंगे। ICICI बैंक का कहना है कि हम अपने ग्राहकों के लिए बैंकिंग प्रक्रिया को आसान बनाना चाहते हैं, इसलिए हमने आईपाल चैटबॉट को लॉन्च क्या है। वहीं इसमें ग्राहक को अमेजन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट भी मिलेगी।
#JustIn: ICICI Bank launches voice banking services on Amazon Alexa and Google Assistant. #BankWithYourVoice with #ICICIBankVoiceBanking. #ICICIStack pic.twitter.com/dkKqahPaCy
— ICICI Bank (@ICICIBank) April 20, 2020
इस तरह कर सकेंगे व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल
व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको अपने मोबाइल में इस 9324953001 नंबर को सेव करना होगा। इसके बाद व्हाट्सएप के जरिए इस नम्बर पर Hi भेंजे, इससे आपका मोबाइल नम्बर रजिस्टर हो जाएगा। यहां बैंक ग्राहकों को मौजूदा सुविधाओं की जानकारी मिलेगी।