12000mAh की बैटरी से लैस iBall ने लांच किया नया पावर बैंक
11/21/2017 12:07:55 PM

जालंधरः स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने के लिए मशहूर कंपनी आईबॉल ने अपना नया पावरबैंक PLM - 12100 के नाम से लांच किया है। कंपनी ने अपने नए पावरबैंक की कीमत 2,499 रुपए रखी है। कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने अपने नए पावर बैंक को ब्लैक और व्हाइट करल वेरिंयट्स में पेश किया है। वहीं, यह पावर बैंक जल्द देशभर के सभी ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
फीचर्स
आईबॉल के नए पावरबैंक में 12000 mAh की बैटरी मौजूद है। यूजर्स इस पावर बैंक से स्मार्टफोन व टैबलेट्स को चार्ज कर सकते हैं। पावर बैंक यूएसबी और माइक्रो यूएसबी के साथ लैस है। इसके अलावा यह पावर बैंक काफी पतला और कॉम्पैक्ट है और इसे आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं।