पहले से ज्यादा सुरक्षित हुई Hyundai की यह कार, मिलेगें नए सेफ्टी फीचर्स

8/26/2018 4:29:42 PM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी Xcent कार में ABS और EBD सुविधा को शामिल कर दिया है। जिसके बाद यह कार अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है। वहीं पिछले साल कंपनी ने कार में ड्यूल एयरबैग्स को शामिल किया था। इस बदलाव के बाद एक्सेंट अब चार वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें E, S, SX और SX (O) शामिल है। एक्सेंट के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपए है, जो 7.69 लाख रुपए तक जाती है। वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 6.42 से शुरू होकर 8.61 लाख रुपए तक पहुंचती है।

इंजन

नई एक्सेंट में ड्यूल टोन डैशबोर्ड, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट दिया गया है। 1.2-लीटर कापा 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 82 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है। यह 4000 आरपीएम पर 114 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 

वहीं डीजल इंजन की बात करें तो यह 1.2 लीटर- यू2सीआरडीआई इंजन है, जिसे 1.1-लीटर यूनिट इंजन से रिप्लेस किया गया है। यह अधिकतम 74 बीएचपी का पावर व 190 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

माइलेज

माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक्सेंट पेट्रोल पर 20.14 kmpl व ऑटोमैटिक वर्शन पर 17.36 kmpl का माइलेज देगी। वहीं डीजल वेरिएंट 25.4 kmpl माइलेज देगा।

 

Jeevan