Hyundai ने जारी किया अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का स्केच डिजाइन

10/29/2018 10:23:32 AM

अॉटो डेस्क- वाहन निर्माता कपंनी हुंडई ने हाल ही में नई सैंट्रो को लांच किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अब कंपनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को टीज कर दिया है। इसके नाम Saga Concept बताया जा रहा है और कंपनी की तरफ से टीज किए गए फोटो में कार को स्केच डिजाइन दिया गया है। स्केच डिजाइन में कैस्केडिंग ग्रिल और स्विप्टबैक हेडलैंप्स को देखा जा सकता है। बता दें कि इस कार को 6 नवंबर से शुरू हो रहे Sao Paulo ऑटो शो में पेश किया जा सकता है। 


डिजाइन 

मिली तस्वीर में कार की टेल लैंप्स और LEDs के साथ वेज स्टाइट को भी देखा जा सकता है। वहीं ग्राउंड से इसका बॉट स्पेस काफी ज्यादा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक छोटी SUV होगी। इसके अलावा Saga Concept की स्टाइलिंग नेक्स्ट जेनरेशन के Grand i10 और i20 की झलक दे रहा है। 

भारत में लांचिंग

Saga Concept को भारत में पेश किया जाएगा या नहीं इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि इस कार की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसकी लांचिंग के बाद ही सामने अाएगी।

Jeevan