इस साल लांच होगी हुंडई की अपडेटेड सैंट्रो, जानें डिटेल्स

3/26/2018 2:29:04 PM

जालंधर- दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारत में अपनी लोक्रप्रिय कार सैंट्रो को अपडेट कर लांच करने वाली है। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस नई कार को अक्टूबर से दिसंबर के बीच लांच कर सकती है। कंपनी आई10 के पुराने मॉडल को बंद करते हुए सैंट्रो का नया अवतार लांच करेगी। इसके अलावा बताया जा रहा है कि सैंट्रो के नए मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत तीन लाख रुपए या इससे कम रखी जा सकती है।

 

इंजन

पावर के लिहाज से देखें तो नई सैंट्रो में 0.8 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के आॅप्शंस मिल सकते हैं। नई सैंट्रो में इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया जाएगा। इसके अलावा आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन का क्रेज देखते हुए कंपनी इसे आॅटोमैटिक वेरिएंट में भी उतार सकती है।

 

मुकाबला 

माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में लांच होने पर हुंडई की नई सैंट्रो का मुकाबला रेनॉ क्विड से होगा।

 

डिजाइन 

नई सैंट्रो को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। पूरी तरह से ढकी होने की वजह से इसके ज्यादा डीटेल्स पता नहीं चले। जो तस्वीरें सामने आईं उनमें पीछे विंडशील्ड वायपर और ब्लॉक हेडलैम्प्स हैं। बता दें कि इस कार की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही पता चल सकेगी।  

Punjab Kesari