हुंडई जल्द लॉन्च कर सकती है क्रेटा का 7 सीटर वेरिएंट, टैस्टिंग के दौरान दिखी झलक

12/14/2020 2:56:08 PM

ऑटो डैस्क: हुंडई भारत में जल्द अपनी लोकप्रिय SUV क्रेटा के 7 सीटर वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसे टैस्टिंग के दौरान पहली बार स्पॉट किया गया है। सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि 7 सीटर वेरिएंट मौजूदा 5 सीटर से लम्बाई में बड़ा है। इसमें कंपनी नई रैपअराउंड टेल लाइट का इस्तेमाल करेगी, इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड मॉडल वाले एलॉय व्हील्स ही दिए जाएंगे।

इंटीरियर की बात करें तो स्पाई शॉट्स में अभी बहुत कुछ सामने नहीं आ सका है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम और ऑटो रियरव्यू मिरर दे सकती है। इसमें कंपनी थर्ड रो (तीसरी पंक्ति) को शामिल करेगी। इसके अलावा इसमें पैनारोमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दी जाएंगी। 

मिल सकती हैं दो इंजन ऑप्शन्स

नई क्रेटा 7 सीटर को कंपनी 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन व 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ ला सकती है। इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन्स के साथ उतारा जाएगा। हालांकि अभी इसके लांच के तारीख के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे अगले साल लांच कर सकती है। 

Hitesh