Hyundai ने लॉन्च किया अपना इलेक्ट्रिक सब ब्रांड Ioniq

8/10/2020 5:26:23 PM

ऑटो डैस्क: हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए नए सब-ब्रांड Ioniq को लॉन्च किया है। इस ब्रांड के तहत अगले साल से साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी कुछ इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी। इस नए ब्रांड के तहत ऑल इलेक्ट्रिक SUV और सेडान कारें लाई जाएंगी।

बाजार में उतारी जाएंगी ये इलैक्ट्रिक कारें

  1. इस ब्रांड के तहत एक मिड-साइज़ ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी आईओनिक 5 को वर्ष 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
  2. इसके अलावा प्रोफेसी कॉन्सेप्ट पर आधारित कंपनी एक सेडान कार को भी लॉन्च करेगी, जिसका नाम आईओनिक 6 होगा और इसे साल 2022 में लॉन्च किया जाएगा।
  3. वहीं कंपनी के इस सब-ब्रांड की तीसरी कार आईओनिक 7 को साल 2024 में बाजार में उतारा जाएगा।

इस प्लैटफोर्म पर बनाई जाएंगी ये कारें

इन कारों को हुंडई के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार इन कारों में फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल होगा। इनमें 38.3 किलोवॉट ऑवर की बैटरी लगी हो सकती है जोकि 134 बीएचपी की पॉवर और 295 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगी।

Choose One

Hitesh