Hyundai ने फिर से शुरू किए 255 शोरूम्स, महज दो दिनों में कर दी 170 कारों की डिलीवरी

5/8/2020 2:34:32 PM

ऑटो डैस्क: हुंडई इंडिया ने सरकार द्वारा लॉकडाउन में मिली छूट के अनुसार देश में कुछ जगाहों पर अपनी डीलरशिप को खोल दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक COVID-19 महामारी के चलते देश में हुंडई के कुल 255 शोरूम्स और सर्विस आउटलेट को खोला गया है, जिनकी संख्या आने वाले हफ्तों में बढ़ने की उम्मीद है।

दिलचस्प बात यह है कि पिछले दो दिनों में हुंडई कम्पनी से करीब 4,000 ग्राहकों ने कारों को लेकर पूछताछ की है, जिसके बाद उन्हें अपने शोरूम्स के साथ-साथ ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 500 बुकिंग्स भी मिल चुकी हैं। हुंडई ने महज दो दिनों में 170 कारों की भी डीलीवरी कर दी है।

हुंडई ने शोरूम्स को शुरू करने पहले दिए थे कुछ जरूरी दिशानिर्देश

हुंडई ने अपनी डीलरशिप शुरू करने से पहले कुछ दिशानिर्देशों की घोषणा की थी, जिनमें शोरूम और वाहनों की नियमित रूप से सफाई, कर्मचारियों और ग्राहकों की थर्मल तापमान जांच और सभी आउटलेट्स पर हैंड सैनिटाइजर से हाथों की सफाई को जरूरी रखा गया है।

 

Hitesh