Hyundai Grand i10 NIOS भारत में हुई लॉन्च , जानिये कीमत और फीचर्स

8/20/2019 5:07:21 PM

ऑटो डेस्क : दिग्गज कार कंपनी हुंडई ने आज अपनी नई कार Grand i10 NIOS को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 5 लाख रुपये तय की गई है। Hyundai Grand i10 NIOS को कुल 4 वेरिएंट में पेश किया गया है। Grand i10 NIOS अपनी सीरीज की थर्ड जनरेशन कार है। नई ग्रैंड आईटेन कार का लुक आई 10 से बेहद जुदा है। कंपनी ने नई  i10 कार में एक स्पोर्टी , क्लासिक और बोल्ड टच दिया है। 

 

Hyundai Grand i10 NIOS की ख़ास बातें 

 

 

Grand i10 NIOS को पूरे 8 कलर्स में पेश किया गया है। इसके टॉप एलिमेंट्स की बात की जाए तो इसमें शार्प प्रोजेक्टर लैम्प्स , एलईडी डीआरएल , नई कैस्केडिंग ग्रिल , बोनट पर अग्रेसिव लाइन्स , फॉग लैम्प्स इसके लुक को एक अलग टच देते है। कार की बूट के सेण्टर में हुंडई का बड़ा लोगो और निचे NIOS लिखा हुआ देखा जा सकता है।  

 

 

नई ग्रैंड i10 नियोस में वाइट-ब्लैक ड्यूल टोन ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके टॉप फीचर्स में आपको एंड्राइड ऑटो , एप्पल कार प्ले ,8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल , 3-स्पोक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील , रियर एसी  वेंट्स , वायरलेस चार्जर , पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन शामिल हैं। 

 

ग्रैंड आई 10 नियोस में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 82 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसका डीज़ल इंजन भी 1.2-लीटर का है जो 74 bhp की पावर और 190 Nm का टार्क पैदा करता है। ग्रैंड आई 10 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) विकल्प दोनों इंजनों के साथ उपलब्ध हैं। 


 

Edited By

Harsh Pandey