चीन में लांच हुई हुंडई की ये दमदार कार

4/16/2018 1:49:40 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी हुंडई कोना कार को चीन में हुंडई Encino के नाम से लांच कर दिया है। कंपनी ने इस कार की शुरूअाती कीमत लगभग 13,48,916 रुपए रखी है, जो कि करीब 16,18,907 रुपए तक जाती है। कंपनी ने इस कार को चार ग्रेड्स में पेश किया है।  
 

इंजनः

इंजन की बात करें तो हुंडई की इस कार में 1.6 लीटर T-GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है,जो 5,500rpm पर 177PS की पावर और 1,500-4,500 rpm पर 265Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा यह कार इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस है।

 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इसमें 9.6 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं, 8 तरीकों वाला एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लैदर अपहोलस्ट्री, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, डुअल USB पोर्ट्स जैसे फीचर्स भी शामिल है। इसके अलावा इसमें LED हेडलाइट्स, LED DRLs, 18-इंच ब्लैक एलॉय व्हील्स, LED टेल लाइट्स, इलैक्ट्रिक सनरूफ, इंटीग्रेटेड रूफ रेल्स भी दिए गए है। 
 

Punjab Kesari