एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश हुई Hyundai Elantra

8/23/2018 1:20:01 PM

गैजेट डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने 2019 हुंडई अलेंट्रा कार को पेश कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इसमें लेटेस्ट सेफ्टी टूल दिए गए हैं जो इसे सबसे सुरक्षित सेडान बनाते हैं। वहीं इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, नया हूड और नई ग्रिल को शामिल किया है। कार के रियर डिजाइन में रिवाइज्ड बंपर और नई टेललाइट्स दी गई हैं। इसके बूट-लिड्स में बदलाव किए गए हैं जो इसे काफी शानदार बना रहा है। हालांकि अभी इस कार की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

PunjabKesariपावर डिटेल्स

कंपनी ने कार को 147 bhp की पावर वाले 2.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड 4 सिलेंडर और 128 bhp पावर वाला 1.4 लीटर टर्बो 4 सिलेंडर और 201 bhp की पावर वाला 1.6 लीटर इंजन में पेश किया है। इस सेडान में 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देगी। वहीं इसके स्पोर्ट्स वर्जन में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन दिया जाएगा।

PunjabKesariइंटीरियर

कंपनी ने कार के इंटीरियर को काफी शानदार बनाया है जिसमें कार के टॉप मॉडल में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं बेस मॉडल में 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

PunjabKesari
सेफ्टी फीचर्स 

इसके अलावा हुंडई ने कार में फॉरवर्ड-कॉलिजन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, लेन डिपार्चर वार्निंग और क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट वाला रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static