Hyundai Creta Sports एडिशन हुई लॉन्च , पाइए टॉप फीचर्स इस कीमत में

8/4/2019 11:53:29 AM

ऑटो डेस्क : साउथ कोरियाई कार निर्माता ह्यूंदै ने इंडियन मार्किट में अपनी मशहूर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल Hyundai Creta स्पोर्ट्स एडिशन को लॉन्च किया है। लुक्रेटिव लुक और टॉप फीचर्स से लैस hyundai creta की स्टार्टिंग प्राइस 12.78 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस एसयूवी कार में पिछले एडिशन के मुक़ाबले काफी कॉस्मेटिक चेंज किये हैं। 


 Hyundai Creta Sports में है यह टॉप फीचर्स 

 

 

क्रेटा के नए स्पोर्ट्स एडिशन को मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.6 लीटर का पेट्रोल एवं डीज़ल इंजन अटैचड है। पेट्रोल मैन्युअल वेरिएंट की कीमत 12.78 लाख रुपये रखी गई है तो वहीँ डीज़ल मैन्युअल वेरिएंट की कीमत 14 .13 लाख रुपये तय की गई है। 

 

क्रेटा स्पोर्ट्स एसयूवी को दो कलर ऑप्शन - फैंटम ब्लैक और पोलर व्हाइट में पेश किया गया है। यह कीमत मुंबई एक्स-शोरूम के लिए रखी गई है। कार के इंटीरियर और एक्सटेरियर में काफी बदलाव किये गए हैं।

 

इसमें स्मोक इफ़ेक्ट प्रोजेक्टर हैंडलैम्प , डार्क क्रोम ग्रिल , ब्लैक आउटसाइड मिरर , रियर स्पॉइलर को पेश किया गया है तो वहीँ इंटीरियर की कलर थीम पूरी तरह से ब्लैक रखी गई है। इलेक्ट्रिक सुंप्रूफ रूफ के साथ इसके स्टीयरिंग व्हील पर ब्लैक लैदर की रैपिंग की गई है। 


यह नई स्पोर्ट्स एडिशन क्रेटा SX वेरिएंट पर बेस्ड है लेकिन नए फीचर्स के चलते इसकी कीमत में 54,000 से लेकर 60,000 का इजाफ़ा है। इसके अन्य टॉप फीचर्स में ड्यूल एयरबैग्स , एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , एंड्राइड ऑटो , 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। 

 

 

Edited By

Harsh Pandey