Hyundai Creta हुई महंगी, जानें नए बेस वेरिएंट से लेकर टॉप वेरिएंट तक की एक्स शोरूम कीमतें

10/5/2020 5:28:16 PM

ऑटो डैस्क: हुंडई ने इस साल मार्च महीने में अपनी लोकप्रिय SUV क्रेटा के सेकेंड-जनरेशन मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। हुंडई क्रेटा अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है। इस कार की कीमत ने ही लोगों को आकर्षित किया है, लेकिन अब कंपनी ने इसके E वेरिएंट को छोड़ कर अन्य सभी वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

नई हुंडई क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध किया गया है जिनमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल तथा 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। सभी वेरिएंट्स में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से मिलता है। इसके साथ ही 6 स्पीड ऑटोमेटिक व 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स का भी विकल्प कंपनी ने दिया है।

1.5L Petrol

Variant   New Price Old Price
E Rs9,81,890 -
EX Rs10,60,900 Rs9,99,000
S Rs11,83,900 Rs11,72,000
SX Rs13,57,900 Rs13,46,000
SX iVT Rs15,05,900 Rs14,94,000
SX (O) iVT Rs16,26,900 Rs16,15,000

1.4L Turbo-Petrol

SX DCT Rs16,27,900 Rs16,16,000
SX (O) DCT Rs17,31,900 Rs17,20,000

1.5L Turbo-Diesel Price List

E Rs9,99,000 Rs9,99,000
EX Rs11,60,900 Rs11,49,000
S Rs12,88,900 Rs12,77,000
SX Rs14,62,900 Rs14,51,000
SX (O) Rs15,90,900 Rs15,79,000
SX AT Rs16,10,900 Rs15,99,000
SX (O) AT Rs17,31,900   Rs17,20,000

पावर की बात करें तो हुंडई क्रेटा का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की पॉवर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 बीएचपी की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इनके अलावा 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 138 बीएचपी की पॉवर और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static