नई Hyundai Creta N Line से उठा पर्दा, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च

6/10/2022 4:42:04 PM

ऑटो डेस्क. ह्यूंदै मोटर्स ने नई Creta N Line से पर्दा उठा दिया है। काफी समय से कार की टेस्टिंग हो रही थी और अब इसे अनवील कर दिया गया है। नई क्रेटा एन लाइन में कई नई खूबियां और बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्रेटा एन लाइन स्पोर्टी लुक, बेहतर इंटीरियर और ढेर सारे नए फीचर्स से लैस है। आने वाले समय में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं नई क्रेटा एन लाइन के बारे में....

PunjabKesari


लुक और डिजाइन 

PunjabKesari
Creta N Line में नई ग्रिल, बड़ा बंपर, ज्यादा बड़ा एयर इनटेक और ट्राएंगुलर शेप वाला फॉग लैंप लगा है। इसके हेडलैंप में डार्क क्रोम ट्रीटमेंट देखने को मिल रहे हैं। i20 N Line की तरह ही Creta N Line में भी जगह-जगह एन लाइन बैजिंग देखने को मिल रही हैं। इसमें 17 इंच की अलॉय व्हील्ज के साथ ही टेल में बेहतर बंपर, फॉक्स डिफ्यूजर और ट्विन एग्जॉस्ट सेटअप है।


इंजन और पावर

PunjabKesari
Hyundai Creta N Line में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 120bhp तक की पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static