भारत में जल्द लांच हो सकती है हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
2/25/2018 3:14:16 PM

जालंधरः वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारत में अपनी नई कार क्रेटा को लांच करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, हुंडई क्रेटा की फेसलिफट वर्जन टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर स्पॉट हुई। कारों के एक शौकीन ने चेन्नई के हुंडई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के पास इस कार की कुछ फोटोज क्लिक की हैं। कंपनी ने इस कार को भारी मात्रा में स्टीकर्स से ढका हुआ था ताकि कार में किए गए स्टाइल और कॉस्मैटिक बदलाव उजागर न हो जाएं। इसके बाद भी इस कार के हुए बदलावों को हमने पहचान लिया है, कार कई सारे बदलावों के साथ लांच होगी।
जानकारों की माने तो नई क्रेटा में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन इतना जरूर है कि इसकी फ्रंट क्रोम ग्रिल बिलकुल बदल जाएगी और यह कुछ नई आई 20 जैसी होगी। कार में कुछ नए फीचर्स को भी जगह इस बार मिलेगी।
इंजन की बात करें तो मौजूदा क्रेटा की तरह इसमें भी एक पेट्रोल और दो डीज़ल इंजन का विकल्प रखा जाएगा है। सभी इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है, वहीं 1.6 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
इन कारों से होगा मुकाबला:
हुंडई की नई क्रेटा का मुकाबला रेनो कैप्चर, रेनो डस्टर, निसान टेरानो और महिन्द्रा एक्सयूवी500 से होगा। कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर जीप कंपास से भी होगी।