हुंडई मोटर ने भारत में पूरे किए 25 साल, कंपनी अब तक कर चुकी 90 लाख कारों की बिक्री

2/20/2021 2:36:58 PM

ऑटो डैस्क: हुंडई मोटर ने सफलतापूर्वक भारत में 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर बताया गया है कि अब तक कंपनी भारत में 90 लाख कारों की बिक्री कर चुकी है। हुंडई मोटर इंडिया ने 6 मई 1996 को भारत में अपना पहला प्लांट स्थापित किया था इसके बाद कंपनी ने सैंट्रो को भारत में लॉन्च किया। बड़ी बात यह है कि इस मॉडल की बिक्री अब भी हो रही है। शुरुआती 10 वर्षों में हुंडई ने आई10, आई20, गेट्ज़ और एक्सेंट जैसे कई कार मॉडलों को लॉन्च किया है जो कि काफी पॉपुलर कारें रही हैं।

हुंडई ने मारुति की कारों को टक्कर देने के लिए वरना, क्रेटा, वेन्यू, ग्रैंड आई10 जैसे कई टॉप मॉडलों को लॉन्च किया है। देश के विभिन्न शहरों में मौजूदा समय में हुंडई की 1,154 डीलरशिप और 1,298 पोस्ट सेल्स आउटलेट्स मौजूद हैं। भारत में हुंडई की पैसेंजर कारों का मार्केट शेयर 17.4 प्रतिशत है।
 

Content Editor

Hitesh