Hyundai ने भारत में उतारा Verna का एनिवर्सरी एडिशन, जानें डिटेल्स

9/16/2018 10:19:37 AM

गैजेट डेस्क- दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने कंपनी की 20वीं वर्षगांठ को स्पेशल बनाने के लिए Verna कार का एनिवर्सरी एडिशन लांच किया है। वरना का एनिवर्सरी एडिशन मॉडल SX(O) वेरियंट पर बेस्ड है और यह मैन्युअल व आॅटोमैटिक दोनों में अवेलेबल है। ये स्पेशल एडिशन कारें दो कलर आॅप्शंस, मरीना ब्लू और पोलर वाइट में अवेलेबल है। इस एनिवर्सरी एडिशन की लिमिटेड 1,000 यूनिट्स बनाई जाएंगी और बदलावों के लिहाज से इसमें कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड्स किए गए हैं।

कीमतें 

SX(O) MT Petrol – 11.69 लाख रुपए 
SX(O) AT Petrol – 12.83 लाख  रुपए 
SX(O) MT Diesel – 13.03 लाख रुपए

नया इंटीरियर

हुंडई वरना के एनिवर्सरी एडिशन मॉडल का इंटीरियर ब्लैक कलर के साथ ही कंट्रास्ट ब्लू स्टिचिंग और स्पोर्टी आॅल ब्लैक थीम डैशबोर्ड से लैस होगा। AC वेंट्स पर नीले रंगा का इस्तेमाल दिखेगा। 


डिजाइन में बदलाव

वरना के रेग्युलर Verna SX(O) वेरियंट से अलग बनाने के लिए एनिवर्सरी एडिशन में फ्रंट और रियर स्किड प्लेटें, रियर स्पॉइलर, वायरलेस फोन चार्जिंग दिए जाएंगे। इसमें सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, स्मार्ट ट्रंक और टेलिमैटिक्स भी होंगे जो इसे काफी शानदार बना रहे हैं। 

Jeevan